अराजक तत्वो द्वारा कब्रिस्तान मे बने हुए कर्बला को भगवे रंग से पेंट करने पर मचा हड़कंप

0
15

उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है आपको बता देना चाहता हूं अराजक तत्वों द्वारा कर्बला को भगवा कलर से पेंट करने पर मचा हड़कंप यह पूरा मामला नेवढिया क्षेत्र के शेखूपुर गांव का बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार कब्रिस्तान में कर्बला का रंग हरा और सफेद कलर से कराया गया था कर्बला के ऊपरी भाग को अराजकतत्वों द्वारा भगवा रंग से कलर कर दिया गया कर्बला पर लगे हुए झंडे को भी उखाड़ लिया गया मुस्लिम समुदाय के लोगों को इसकी भनक पड़ी तो तो आनन-फानन में ग्राम प्रधान इस मौके पर पहुंचकर 112 नंबर को सूचना दी गई जब पुलिस वहां पर पहुंची तो भगवा कलर से रंगे कुछ दूर पर फेंके गए डब्बे को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नेवढिया थाना में लिखित सूचना पत्र देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का विनम्र निवेदन किया आज पुलिस प्रशासन के द्वारा कर्बला मस्जिद को फिर उसी कलर में कराया गया इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाया गया किसी प्रकार का विवाद नहीं करना है अराजक तत्वों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी दिया आश्वासन पर मौके पर जौनपुर SP ग्रामीण कुमार सिंह मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह वह नेवढिया थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे अराजक तत्वों की जांच की कार्रवाई की जा रही है जौनपुर|

मड़ियाहूं ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here