Follow Us

गर्मी में आपकी बॉडी को ठंडा कर देगा ये शरबत, 10 मिनट में बनकर होगा रेडी

This syrup

गर्मी में शरीर को ठंडा करने के लिए कुछ लोग ज्यादातर कोल्ड ड्रिंक्स का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग दही की लस्सी या नीबू पानी का सेवन करते है। लेकिन क्या आप जानते है गर्मियो में गुड़ के शरबत का सेवन करना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है। बता दें कि गुड़ के शरबत पीने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसे बनाना बड़ा असान है यह सिर्फ 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी के बारे में।
सामग्री
गुड का पाउडर – 2 चमम्च
पुदिना के पत्ते -6
नीबू का रस – 2 चमम्च
पानी – आवश्यकतानुसार
आइस क्यूबस-आवश्यकतानुसार
बनाने की विधि
1 सबसे पहले एक बलेन्डर जार मे गुड का पाउडर डालें।
2 फिर पुदिना के पत्ते, काला नमक, नींबू का रस, पानी और आइस क्यूबस डाल दें।
3 फिर सारे मिश्रण को ब्लेंडर में ब्लेंड करें।
4 अब इसे सर्विंग ग्लास में सर्व करें।
5 सर्व करते वक्त पुदीने के पत्तों से गार्निश करें।
6 लीजिए तैयार है आपका गुड का शरबत।

Leave a Comment