आने वाले समय में लगातार राजगढ़ पुलिस इस प्रकार की काम्बिंग गस्त आयोजन करती रहेगी

0
15

राजगढ़ पुलिस द्वारा की गई प्रभावी ”कॉम्बिंग गश्त्” वारंटियों की पुलिस ने की धरपकड एक साथ 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उतरे सड़को पर पुलिस अधीक्षक, सहित अति0 पुलिस अधीक्षक, सभी एस0डी0ओ0पी0 एवं समस्त थाना प्रभारी सहित जिला पुलिस बल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कॉम्बिंग गश्त में रहे मौजूद देर रात्रि 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक लगातार जारी रही पुलिस की कार्यवाही जिले मे कुल 277 वारंटी किये गिरफ्तार, जिसमें स्थायी गिरफ्तारी एवं वसूली वारंटी शामिल आधीरात को राजगढ़ पुलिस की गुण्डा-बदमाशों के घरों पर औचक दस्तक महज 5 घंटे के भीतर लिस्टेड 232 गुंडा, बदमाशों को किया चेक माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दिशा निर्देशानुसार शपुलिस महानिदेशक, श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने समस्त जिला बल को पैदल गस्त को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया था l इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार पूरे जिले की पुलिस दलबल के साथ प्रभारी पैदल गश्त की जा रही है एवं साथ ही जनसंवाद भी लगातार किया जा रहा है l इसी तारतम्य में विगत रात्री को राजगढ़ पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई जिसमें स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, समस्त एसडीओपी, समस्त थाना प्रभारी सहित जिला पुलिस अमला रात भर सड़कों पर मौजूद रहा इसका मुख्य उद्देश्य कई वर्षो से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों बदमाशों का औचक चेकिंग रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ अनेक सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए, इसमें 203 गिरफ्तारी वारंट, 64 स्थाई वारंट, 10 वसूली वारंटी कुल 277 वारंटियों की धरपकड़ की गई । साथ ही लिस्टेड 232 गुंडे व निगरानी बदमाश चेक किए गएl

रामदयाल लोधा इंडियन टीवी रिपोर्टर खिलचीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here