लोकायुक्त पुलिस बन कर आये तीन आरोपीयों ने नागरिक बैंक मैनेजर पर अड़ी करने का किया प्रयास

0
17

दो गिरफ्तार एक फरार,देहात थाना पुलिस जुटी जांच में पुलिस ने कहा जानकारी देने के लिए नहीं है टाइम

आरोपियों को पुलिस का खौफ नहीं 2 थानों के होने के बावजूद भी नकली लोकायुक्त पुलिस बंन कर बैंक मैनेजर के यहां पहुंची

आरोपियों ने एक लाख रुपये की पेशकश कहा मामला करेंगे रफा-दफा

शुक्रवार शाम 7 बजे शहर नकली लोकायुक्त पुलिस की टीम बनकर नागरिक बैंक के मैनेजर हरिओम भावसार के घर पहुंच कर उनसे आय से ज्यादा संपत्ति का कहकर उन पर कार्रवाई की बात की गई जब बैंक मैनेजर ने आनन-फानन में उनसे कहा कि आप नोटिस बताइए तो उन्होंने नोटिस का एक कागज दिखाकर उनसे रुपयों की पेशकश की और मामला रफा-दफा करने का आश्वासन दिया लेकिन बैंक मैनेजर की सूजबूज उस समय काम आई जब उन्होंने अपने मिलने वालो और रिश्तेदारों को फोन लगाकर घटना की सूचना दे डाली जैसे ही उनके घर में रिश्तेदार पहुंचने लगे तो आनन-फानन में तीनों आरोपियों ने भागना शुरू कर दिया जिसमें एक आरोपी भागने में सफल हो गया तो 2 को मोहल्ले वालों और रिश्तेदारों ने पकड़कर धुनाई कर डाली और पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन बड़ी बात तो यह है कि शहर में दो थाने हैं और बैंक मैनेजर का मकान भी शहर में बीचो-बीच स्थित है इस तरह की घटना को कहीं ना कहीं पुलिस का खौफ ना होना, दर्शाता है वही जब हमने इस संबंध में देहात थाना के प्रभारी राजेंद्र सिंह जानकारी लेना चाही तो उन्होंने कहा की मेरे पास जानकारी देने के लिए टाइम नहीं है और आरोपियों को वे कुर्सी पर बिठाकर पूछताछ कर रहे थे बता दें कि
दो युवक निकेत शर्मा व आर पी मालवीय को एक सफेद रंग की पजेरो स्पोर्ट गाड़ी जिस पर हूटर लगे हैं साथ ही एक लोकायुक्त पुलिस डीएसपी योगेश खुरचानिया के आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है जबकि एक युवक फरार बताया जा रहा है| घटना की सूचना लगते ही दोपहर को एडिशनल एसपी समीर यादव पहुंचे और दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है नगर में उस समय सनसनी मच गई जब खबर लगी कि शाम करीब 7 बजे नागरिक बैंक शाखा प्रबंधक हरिओम भावसार के निवास पर 3 युवक पहुंचे और भावसार से लोकायुक्त पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि में डीएसडी लोकायुक्त योगेश खुरचानिया हूँ आपके विरुद्ध लोकायुक्त में आय से अधिक संपत्ति का मामला है आप स्पस्टीकरण दीजिये भावसार ने बताया कि उन्होंने कहा कि मेरी पूरी जांच हो चुकी है में दस्तावेज दे सकता हूँ इस वार्तालाप के बीच शाखा प्रबंधक के ओर मित्र भी आ गए जैसे ही ओर लोग आए यह संदिग्ध युवक भाग खड़े हुए एक युवक भाग गया जबकि दो लोग पकड़े गए जिन्हें देहात थाना पुलिस के हवाले किया गया है पूरे मामले में नागरिक बैंक के शाखा प्रबंधक भावसार ने बताया कि यह तीनों युवक फर्जी प्रतीत होते हैं इनका लोकायुक्त से कोई वास्ता नहीं है जो आई डी कार्ड लोकायुक्त पुलिस डीएसपी योगेश खुरचानिया का दिखा रहे है वह भी फर्जी है उस पर जो फोटो है वह डीएसपी योगेश का नहीं है साथ जिस गाड़ी से आये हैं वह भी फर्जी प्रतीत हो रही है| आरोपी अपने साथ पजेरो स्पोर्ट गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीएम 0029 से आए हुए थे जिस पर हूटर लगे हुए हैं साथ गाड़ी पर एक लाल रंग की पट्टी आगे व पीछे दोनों ओर लगी हुई है जिस पर हाईकोर्ट लिखा हुआ है पूरा मामला संदिग्द प्रतीत होता है|

इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर रूपसिंह यादव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here