तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की भोजपुर में हुई शुरुआत

0
17

रिपोर्ट :- उपेंद्र गौतम रायसेन

महाशिवरात्रि पर्व पर पर्यटन स्थल भोजपुर शिव मंदिर पर भी एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग के दर्शन करने एवं पूजा अर्चना करने के लिए राजधानी भोपाल सहित रायसेन जिले के हजारों भक्त भगवान शिवजी की पूजा अर्चना करने एवं दर्शनों के लिए पहुंचे। इसके साथ ही शिवरात्रि पर्व से तीन दिवसीय भोजपुर उत्सव की भी शानदार शुरुआत हो गई है।
मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भोजपुर मौसम में दूरदराज क्षेत्रों के भजन गायक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहें। भोजपुर के अलावा सभी शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि का महापर्व धूमधाम एवं उत्साह के वातावरण में परंपरागत ढंग से मनाया गया। शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव-गांव में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में शिवरात्रि के उपलक्ष में भजन कीर्तन और विशेष पूजा पाठ के आयोजन किए गए। जानकारी अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर मप्र शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय महादेव पर्व का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा लोक गायन, भक्ति गायन आदि की प्रस्तुति दी जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया, एएसपी अमृत मीणा सहित अन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here