जितेंद्र निगम ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
छतरपुर/टीआई अरविन्द्र कुजूर की बड़ी कार्रवाई,गांजा बेचता एक तस्कर गिरफ्तार,1 किलो 100 ग्राम गांजा किया जप्त,SP अमित सांघी के निर्देश पर हुई कार्रवाई,अरविंद कुमार कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर के द्वारा गठित कोतवाली पुलिस टींम ने दिनाँक 27.08.2023 को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पानी की टंकी के नीचे टौरिया मोहल्ला छतरपुर में आरोपी उम्र 46 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम माँदक पदार्थ गाँजा, 15,000/- रूपये कीमत का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र. 591/23, धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को जे.आर. पर माननीय् न्यायालय पेश किया गया जो माननीय् न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है।
उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अरविंद कुमार कुजूर, टी.आई. कोतवाली छतरपुर, उनि. छत्रपाल सिंह वैस, सउनि. मीना खरे, आरक्षक- धर्मेन्द्र अहिरवार, संदीप वर्मा, कपिन्द्र सिंह, रूपेश सूत्रकार के द्वारा आरोपी से गाँजा जप्त कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।