Follow Us

विधार्थियों का सामान्य ज्ञान मजबूत करने के लिए नवाचार के तहत हर माह होगा मेगा टेस्ट अव्वल रहने वालों को इनाम भी मिलेगा

मेड़ता उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़़ा कला शिक्षा व नवाचार के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है।शारिरीक शिक्षक ओपेन्दरसिंह ने नवाचार करते हुए विधार्थियों के सामान्य ज्ञान को मजबूत करने की ओर कदम बढाते हुए जीके मेगा टेस्ट का आयोजन किया गया।करीब एक माह पहले नवाचार करते हुए प्रार्थना सभा के दौरान हर रोज दस सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी लिखवाना शुरू किया था।बुधवार को सभी विधार्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित कर विधार्थियों का कौशल परखा गया।इस परीक्षा में पहले तीन स्थान पर आने वाले विधार्थियों को इनाम भी दिया जाएगा।ओपेन्दरसिंह ने बताया कि यह टेस्ट हर माह लिया जाएगा ताकि विधार्थियों का सामान्य ज्ञान मजबूत हो सके ताकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं मे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।प्रधानाचार्य सुरेशचंद, मो.अखतर नदीम, श्रवण मंडा, कमलेश बिश्नोई, जसवंत सिंह, दिनेश बेरवा जीवणराम, ओमप्रकास, विनोद कुमार, कैलाश टाक, ओपेंद्र सिंह, मनोज कुमार, सुभाष विश्नोई, अशोक जी टाक, ओमप्रकाश गोड़, इरफाना आदि संपूर्ण विद्यालय स्टाफ के सहयोग से सामान्य प्रश्न उत्तर मेगा टेस्ट कराया गया।

रिपोर्ट ओमप्रकाश गौड़ ब्यूरो चीफ मेड़ता

Leave a Comment