टमाटर तो हुए लाल मगर किसान की हालत बेहाल,। आज के इस महंगाई के दौर ने तो आम जनता की कमर ही तोड़ डाली है

0
12

टमाटर तो हुए लाल मगर किसान की हालत बेहाल,। आज के इस महंगाई के दौर ने तो आम जनता की कमर ही तोड़ डाली है। मगर यहां पर तो कहानी कुछ और ही है टमाटर की किसानी करने वाले किसान की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं । गले की हड्डी बन कर रह गए हैं यह टमाटर,। टमाटर के भाव माटी मोल हो जाने के कारण सब्जी बाजार में टमाटर ओं की भाव पूछने पर सब्जी व्यापारी बड़े ही उदास और दुखी मन से बोलता है 10 की 3 से 4 किलो दे दूंगा । फिर भी ग्राहक विचार करते-करते आगे चल देता है। यही सब देखने को मिला है जिला मंडला के ग्राम पाटा सिहोरा तहसील नैनपुर पर। 5 एकड़ की जमीन किराए लीज पर लेकर टमाटर की खेती करने आए हरियाणा से कुछ किसान अच्छी कीमत व भाव के चलते ग्राम वासियों को भी मिल जाता था रोजगार और अब तो किसान की लागत भी नहीं निकल पा रही है जैसे खाद, बीज, दवाई, सिंचाई पानी बाजार भेजने के लिए गाड़ी का भी डीजल लोडिंग अनलोडिंग लेबर चार्ज गाड़ी का भाड़ा किराया भी नहीं निकल रहा है आप देख रहे हैं इस वीडियो पर कैसे मायूस बनकर फसल पर लगे लगे सर रहे हैं यह टमाटर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here