लोकेशन -पन्ना मध्यप्रदेश
ब्यूरो -के के. मिश्रा
पन्ना जिले में जब पटवारी 18 18 हजार कि रिश्वत लेते पकड़े जा रहें हैं उसमें भी बीपीएल कार्ड बनाने कि एमिज में पन्ना जिले में शासकीय काला कारोबार किस तरह धड़ल्ले से चल रहा यह जिले कि आम जनता के दिल से पूछे ऐसे जिले में अनेकों पटवारी आरआई तहसीलो के का राजस्व विभाग में बने हुए हैं कई पटवारी नशे के हालात में हल्के में शूली करते दलालों के साथ देखें जा सकतें हैं जिले के इस काले कारोबार से जनता त्रस्त हो चुकी है लोग आफिस के चक्कर लगा लगा के परेशान हैं शिकायती आवेदन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है मात्र खाना पूर्ति के नाम चांच पडताल कि जा रही है लोगों को भरोसा दिया जा रहा है अधिकारी कर्मचारी जिले की जिस जगह में है उसे जगह से ट्रांसफर दूसरी जगह का नाम नहीं लेते इतना इन्हें लोकप्रिय अपना कार्यालय लगता है। क्योंकि पैसा बोलता है अब जिले में नवगत कलेक्टर से उम्मीद है कि साइद विभागों में सुधार लाया जा सके आइये हम ले चलते हैं आज की मुख्य खबर पर जिले कि रैपुरा तहसील के सदर पटवारी रैपुरा राम अवतार वर्मा कम्प्यूटर आपरेटर भागी रथ सेन को सागर लोकायुक्त ने 18हजार कि नगद राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ कर कार्यवाही की पटवारी राम अवतार ने अलग अलग तीन हितग्राहियों से बीपीएल कार्ड बनवाने कि एमिज में 8हजार प्रति ब्यक्ती के हिसाब से रू की मांग की थी जिसमें पटवारी को दो हजार रू पहले दे दिये गये थे
इस विषय कि सागर लोका आयुक्त से एडवोकेट उमेश प्रजापति ने शिकायत कि बीपीएल कार्ड बनवाने पटवारी और हितग्राहियों के बीच 20 हजार में सौदा तय हुआ था जिसके पहले 2 हजार रू पटवारी को दे दिए गए थे आवेदक कि शिकायत पर लोकायुक्त सागर कि टीमने कम्प्यूटर आपरेटर भागी रथ सेन और पटवारी राम अवतार वर्मा रैपुरा पहुंच कर टेप करने को अंजाम दिया जिसमें 18 हजार कि रिश्वत लेते पटवारी और कम्प्यूटर आपरेटर को रंगे हाथों पकड़ गया
ब्यूरो कमला कान्त मिश्रा