इंडियन टीवी न्यूज़ मंडला से संवाददाता जय प्रकाश सोनी
यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है। भारी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं जिला मंडला के मुख्य मार्ग के चिलमन चौक के यातायात सिग्नल पोल, मेन बाजार चौराहे पर प्रतिदिन भारी भीड़ में छोटे-बड़े वाहनों के चलते मुख्य चौराहे से, न्यायालय, स्कूल कॉलेज, अस्पताल बैंक एवं सब्जी मार्केट, जाने का एक जंक्शन चौराहा है। जहां हमेशा दुर्घटना होती रहती है यातायात सिग्नल पोल हमेशा बंद ही रहते हैं विभाग का कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आता है|