बिग बॉस ओटीटी 2 में हो सकती है टीवी की प्रतिज्ञा की एंट्री, क्या सलमान खान के आगे दिखा पाएंगी तेवर

0
48
Bigg Boss OTT 2

छोटे परदे का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस जल्द ही दोबारा वापसी करने जा रहा हैं, लेकिन इस बार बिग बॉस टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी हाजरी लगाने जा रहा हैं। जी हां हाल ही में बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का प्रोमो जारी किया गया था। जहां इस सीजन को करण जौहर नहीं बल्कि खुद सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। ऐसे में अब घर में एंट्री करने वाले सदस्यों के नाम भी धीरे-धीरे रिवील हो रहे हैं। जिनमे एक नाम इस फेमस टीवी स्टार का भी सुनाई दे रहा हैं। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में अब जिस सेलिब्रेटी के शामिल होने की खबर सामने आई है वो टीवी की दुनिया पर राज कर चुकी हैं। बिग बॉस ओटीटी को लेकर अपडेट शेयर करने वाले एक फैन पेज ने जानकारी दी है कि एक्ट्रेस पूजा गौर शो के लिए कन्फर्म हो गई हैं। पेज ने ये भी बताया कि एक्ट्रेस से मेकर्स की लंबे समय से बात चल रही थी और अब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को हां कह दिया है। हालांकि, शो की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दे की हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रोमो सामने आया था, जिसमें करण जौहर की जगह सलमान खान की झलक देखने को मिल रही है। इस वीडियो में सलमान खान यह कहते दिखे थे की, ष्क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे ओनली ऑन जियो सिनेमा। मैं लेकर आ रहा हूं बिग बॉस ओटीटी तो देखता जाए इंडिया। शो केप्रोमो वीडियो को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। वहीं बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन वूट पर नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। हालांकि अभी तक शो के रिलीज की आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था। शो में शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल जैसे सेलेब्स हिस्सा लेते नजर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here