भिवाड़ी. भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने गाय का मांस बेचने के प्रकरण में तीन साल से फरार दो हजार रूपए का ईनामी बदमाश शाहिद को गिरफ्तार किया गया। फूलबाग थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि गठित टीम द्वारा प्राप्त आसूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के गांव राणियाकी मे दबिश देकर आरोपी शाहिद पुत्र दिलवा जाति मेव निवासी राणियाकी थाना तावडू जिला मेवात हरियाणा राणियाकी थाना तावडू जिला मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।