RIPORTER- GHANSHYAM SHARMA
शहड़ोल जिले के ह्र्दय स्थल गांधी चौराहे के समीप स्थित पायल ज्वेलरी शॉप में घूंघट की आड़ में राजस्थान की शातिर लेडी चोर गिरोह ने ज्वेलरी शॉप में दुकानदार के आंख में धूल झोंककर दुकानदार के सामने से 35 लाख से अधिक के जेवरात पार कर फरार हो गई थी, राजस्थान की शातिर लेडी चोर गिरोह का शहड़ोल पुलिस ने पर्दाफ़ास करते हुए चोरी करने वाली 4 महिला चोर को राजस्थान से गिरफ्तार कर शहड़ोल लाया गया है। जिनके पास से 7 लाख के चोरी हुए समाना भी जप्त हुए है। वही ऑसि घटना के शामिल दो लोग फरार है। पकड़े गए महिला चोरों पर 30 हजार का इनाम भी घोषित था.वीओ-1-1- कोतवाली अन्तर्गत गांधी चौराहे के समीप स्थित पायल ज्वेलरी शॉप में बीते 12 अप्रैल को ज्वेरली खरीदने पहुची पांच महिलाओं ने घूघट की आड़ में 6 सौ गाम कीमती 35 लाख से अधिक के जेवरात का डिब्बा दुकाण्ड7 ले सामने से उनकी आंख में धूल झोंककर फरार हो गई थी, शातिर महिला चोर गिरोह के जाने के बाद जब दुकानदार ने अपने आभूषणों का मिलान किया तो कुछ आभूषण कम मिलने पर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई तो उसमें साफ तौर पर महिलाओ द्वारा जेवरात का डिब्बा पार करते नजर आई, ज्वेलरी शॉप के ऑनर की शिकायत पर शहड़ोल पुलिस महिला चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पड़ताल शुरू कर दी थी, इस मामले में गठित SIT की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व आस पास के जिलों की पुलिस की मदद से राजस्थान की शातिर लेडी चोर गिरोह का शहड़ोल पुलिस ने पर्दाफ़ास करते हुए चोरी करने वाली 4 महिला चोर को राजस्थान से गिरफ्तार कर शहड़ोल लाया गया है। जिनके पास से 7 लाख के चोरी हुए समाना भी जप्त हुए है। वही ऑसि घटना के शामिल दो लोग फरार है। पकड़े गए महिला चोरों पर 30 हजार का इनाम भी घोषित था..