बून्दी 8 फरवरी 2023 को जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की ओर से समर्थ मेगा कैंप लोन योजना इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन मेला नगर परिषद परिसर में एक दिवसीय संचालित किया गया! कैंप में बूंदी शहर के विभिन्न संगठन व बैंकों ने स्टाल लगाकर लोन फार्म भर कर जरूरतमंद लोगों को लोन दिलवाया! इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मध्यम श्रेणी के लोगों को छोटे उधम चलाने के लिए 50000 का लोन दिया जाता है जिससे उसका छोटा-मोटा धंधा व्यापार को बढ़ा सकें! लोन कैंप मेले में उपखंड अधिकारी सोहन लाल जाट ने इंस्टॉल ऊपर घूम कर बैंक तथा विभिन्न संगठन के कर्मचारियों से बातचीत की एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य निशुल्क योजना स्टॉल पर जा कर लोगों को चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का अधिक से अधिक फायदा लेने के लिए प्रेरित किया प्रोत्साहित किया! कुछ लोगों ने चिरंजीवी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में साडे ₹850जो लिए जाते हैं उसकी शिकायत उपखंड अधिकारी को भी जनता ने बताई ! अधिकारी ने इस रजिस्ट्रेशन शुल्क को निशुल्क करवाने के लिए ऊपर अधिकारियों को लिखने के लिए कहा!
इस दौरान सभापति मधू नुवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया मौजूद रहे।
संवाददाता पुरुषोत्तम बून्दी