थाना उसका बाजार के ग्राम पंचायत सेमरहना टोला बढया पार के निवासी अकबाल अहमद पुत्र शोहरत अली के घर को अशरफ अली वा तासीर अली एवं सफी मोहम्मद और कुछ अज्ञात लोगों ने हमारे घर को तोड़ा हमारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं हमने शासन प्रशासन को इस बात से अवगत कराया प्रार्थना पत्र के माध्यम से लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़ित इकबाल अहमद का कहना है कि हमें हमारी जमीन मिलनी चाहिए जो कि हमारा था अवैध रूप से हमारे पड़ोसी कब्जा कर रहे/ आइए दिखाते इसी पर एक रिपोर्ट|
ब्यूरो चीफ श्रीकांत पांडे के साथ कैमरामैन अब्दुल वहीद मंडल बस्ती