रैणी क्षेत्र के ज्यादातर गांवो में हुई ओलो के साथ बेमौसम बारिश किसानो के चेहरे हुए मायुश

0
8

सरसो की फसल मे सर्दी का जबरदस्त नुकसान और अब गेंहू की फसल मे भी नुकसान की आशंका

रैणी (अलवर) अशोक कुमार मीना

अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के ज्यादातर गांवो मे ओले के साथ मंगलवार दोपहर बाद हुई जोरदार बेमौसम बरसात , अब इस समय बरसात होने से सभी फसलों(गेंहू , जौ , चना)में भारी नुकसान होने की सभांवना है इसलिए किसानों के चेहरे हुए मायुस क्योंकि पहले ही तो सरसों की फसल में सर्दी का भारी नुकसान हुआ है और अब किसान गेहूं , जौ , चने की फसल काटने लग गये तो ओले और बरसात होने से गेहूं भी गिरने लग गये है जिसके कारण किसानों के चेहरे पर निराशाजनक नजर आने लग गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here