लखनऊ यूपी को 2022 चुनाव के पहले मिल सकते हैं कई और तोहफे।।।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में प्रदेश की योगी सरकार की ओर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिलने के बाद अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दो और प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रख सकते हैं साथ ही अगले महीने कम से कम 3 परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में मेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे पर पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी को जोड़ने का काम कुछ दिनों में शुरू होगा वही इटावा से चित्रकूट तक 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कार्य तेजी से चल रहा है,यूपी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन टीवी न्यूज़ को बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए तकनीकी निविदाएं 3 दिन पूर्व आमंत्रित की गई थी यह निविदाएं अगले सप्ताह खोली जाएगी अगर निविदाएं पर अंतिम फैसला हो गया तो परियोजनाओं की आधारशिला जल्द ही रखी जाएगी वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर 75 फ़ीसदी कार्य पूरा हो चुका है और यूपी सरकार दिसंबर के अंत तक इस एक्सप्रेस वे को चालू करने की कोशिश कर रही है।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ