ब्लू कलर की साड़ी पहन उर्फी जावेद ने मचाई सनसनी, फिर सरेआम उतार फेंका शर्म का चोला

0
74
Urfi Javed created a sensation by wearing a blue color saree
Urfi Javed created a sensation by wearing a blue color saree

अपने अतरंगी लिबासों से जाने जाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अब फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी है पिज्जा की स्लाइस से लेकर एक्ट्रेस नमकीन के रेफर्स तक अपनी ड्रेस बनाकर नया फैशन क्रिएट करती हुई दिखाई देती हैं। यही वजह है की एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में रहती दिखाई देती हैं। कभी एक्ट्रेस अपना हेयर स्टाइल तो कभी अपने कपड़ों की वजह से आए दिन ट्रोल होती रहती हैं। अपने लुक्स को लेकर हर दिन ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर हर दिन छाई रहती है। इसी बीच उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने लुक्स से अपने फैंस को चौका दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर उर्फी ने अपने फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर की है इस पोस्ट इ उर्फी ब्लू कलर की साड़ी पहने नजर आ रही है।
ब्लू कलर की इस साड़ी को पहन उर्फी ट्रोल हो गई। दरअसल साड़ी भारत में सबसे पसंद करने वाला लिबास है हर महिला साडी को पहन काफी खूबसूरत लगती है। लेकिन बड़ी बात ये है कि जब इस खप्पबसुरत साड़ी को पहन उर्फी जावेद दिखाई दी तो लोगो के ट्रॉल्लिंग के निशाने पर आ गई। सोशल मीडिया पर साड़ी पहने उर्फी को देख लोग खूब खरी-कोटी सुनाते हुए दिखाई दे रहे है। इस साड़ी के साथ उर्फी जावेद ब्लाउज पहनना भूल गईं। ब्लाउज की तरह उर्फी जावेद ने अपने बदन को 2 स्टार के कवर कर रखा है। वही इस लुक पर यूजर जमकर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे है। सामने आई तस्वीरों में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-तुम्हारी साड़ी बहुत सुंदर है। अगर साड़ी के साथ ब्लाउज कैरी कर लेती तो और भी अच्छा होता। वही एक और यूजर ने कहा- उर्फी जावेद फैशन के नाम पर कुछ भी कर सकती है।एक यूजर ने उर्फी जावेद की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, तुम्हारी साड़ी बहुत सुंदर है। अगर साड़ी के साथ ब्लाउज कैरी कर लेती तो और भी अच्छा होता। एक दूसरे यूजर ने लिखा, उर्फी जावेद फैशन के नाम पर कुछ भी कर सकती है। ये फोटोज देखकर मुझे गाली देने का मन कर रहा है। इतना ही नहीं कुछ लोग तो उर्फी जावेद को लड़की के नाम पर कलंक तक बता रहे हैं। वही एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा- सब तो दिखा ही रही हो तो क्यो कपड़े पहने है? एक और यूजर ने कहा कि पहली ऐसी सेलिब्रिटी जो इस तरह के कपडे पहनती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here