0
27

उत्तर प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन , जिसमें खनन के क्रिया कलापों के प्रभावित क्षेत्रों से विकास संबंधी क्रियाकलाप सम्पादित करने हेतु है।जिलाधिकारी ने कहा कि डीएमएफ बैठक का उद्देश्य पर्यावरण सौहार्द व खान विकास हेतु वैज्ञानिक डी०एस०आर० तैयार करना तथा पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के प्रयोजन से अवैध खनन परिवहन पर नियंत्रण रखना है l न्यास के उद्देश्य खनन सक्रियाओं या परिवहन से प्रभावित व्यक्तियों एवं क्षेत्रों के हित तथा उनकी सुविधा के लिए कार्य करना है l प्रभावित व्यक्ति एवं क्षेत्रों की सुविधा के लिये डी०एम० एफo में संग्रहीत विधियों का उपयोग करना एवं ग्राम सडक, जलीय स्थान एवं अन्य सामान्य सुविधाओं को विकसित करने हेतु सम्बंधित ग्राम पंचायत के परामर्श पर निधि का उपयोग करना है।उन्होंने कहा कि न्यास की परिधि में राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन न्यास निधियों का प्रयोग करते हुए जिलों के न्यास द्वारा किया जाएगा lपीएमकेकेकेवाई की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप प्रभावित क्षेत्र में विभिन्न विकास सम्बंधी कल्याणकारी परियोजनाओं / कार्यकम कियान्वित करना उद्देश्य है lजिलाधिकारी ने कहा कि जिला फाउन्डेशन के अनुसार न्यास में उपलब्ध निधियों का प्रयोग
उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र में कम से कम 60 प्रतिशत निधि का प्रयोग पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य देशमाल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वयोवृद्ध एवं निशक्त लोगों का कल्याण कौशल विकास स्वच्छता के क्षेत्र में करना है l अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 40 प्रतिशत तक की निधि का उपयोग भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा जल विभाजक विकास, खनन वाले जिले में पर्यावरणीय गुणवत्ता में वृद्धि करने हेतु कोई अन्य उपाय करना है |पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए वैज्ञानिक डीएसआर तैयार करना है l पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के प्रयोजन से खनन परिवहन पर नियंत्रण रखने हेतु हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराना है l
डीएमएफ के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय भवनों, अतिरिक शिक्षण कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, कला और हस्तकला कक्ष, सामूहिक शौचालयों का निर्माण, सुदूरवर्ती क्षेत्रों में छात्रों अध्यापकों के लिए आवासीय छात्रावास, खेल अवसंरचना, व्यवसायिक प्रशिक्षण सुविधा, अध्यापक एवं सहायक कर्मचारी वर्ग को कार्य में लगाया जाना , ई शिक्षण को व्यवस्था किए जाने का उद्देश्य है l

भदोही से ब्यूरो चीफ नितेश उपाध्याय की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here