वाराणसी : खुद हटा लें अवैध निर्माण, वरना होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, जानिये क्या है नगर निगम का प्लान

0
27

इंडिया टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ. करन भास्कर

चन्दौली :वाराणसी। आने वाले दिनों में शहर में G-20 की बैठकें होने वाली हैं। ऐसे में नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण को लेकर सख्त हो गया है। अतिक्रमणकारियों को जल्द से जल्द स्वतः अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं, वरना नगर निगम की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अभियान को और तेज किया जाएगाअतिक्रमण के खिलाफ अभियान के क्रम में निगम प्रशासन ने रविवार को कई इलाकों में कार्रवाई की। वीआईपी आगमन के दृष्टिगत जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन जितेंद्र आनंद के नेतृत्व में हरिश्चंद्र घाट मार्ग पर सघन सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। मार्ग में जितने भी वेंडर मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर वेंडिंग कर रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here