रिपोर्ट :- उपेंद्र गौतम रायसेन।
क्षत्रिय समाज के इष्ट देव और देश में अपना योगदान देने वाले महान पुरुष महाराणा प्रताप जी की आज जयंती जिले भर में उनके अनुयायियों द्वारा मनाई गई। वही जिला मुख्यालय सहित तहसीलों में वाहन रैली निकालकर महाराणा प्रताप जी को याद किया और नारे लगाते हुए वाहन रेली रायसेन के ग्राम रतनपुर से लेकर दरगाह, सागर तिराहा,यशवंत नगर, मुखर्जी नगर से होते हुए शगुन गार्डन में समापन हुआ। रैली का अनेकों जगह भव्य स्वागत किया गया।