रिपोर्टर अशीष दुबे
मैहर देवी जी परिसर में कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन को लेकर बरसे विहिप नेता महेश तिवारी प्रशासन पर लगाया सहयोगी होने का आरोप, मां शारदा मंदिर में लगे रोपवे का किराया बढ़ जाने के कारण कल कांग्रेस नेताओं ने मैहर देवी जी परिसर में जंगी प्रदर्शन करते हुए रोपवे में ताला जड़ने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन की उपस्थिति के कारण ताला जड़ने में नाकाम रहे,पूरे मामले में जहां एक तरफ भाजपा नेतायों ने चुप्पी साधी है, वही विहिप नेता महेश तिवारी ने विरोध जताते हुए आगे आंदोलन की चेतवानी दी है!