0
40

इंडिया टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली। जनपद का अन्तर्जनपदीय सक्रिय लूट, डकैती व हत्या के प्रयास जैसे अपराध को अंजाम दे चुका शातिर अपराधी/गैंगस्टर को थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।आपको बता दे की सदर कोतवाल के कुशल नेतृत्व मे चौकी प्रभारी कस्बा इंचार्ज राजकुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ न्यायलय गेट बाहर रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी संघधिद्ध युवक को रोका गया और पूछ ताछ किया गया तो ब्यक्ति ने अपना नाम बार बार अलग बता रहा था।सपर थाना चंदौली ने गंभीरता से पूछ ताछ किया तो व्यक्ति ने अपना नाम धीरज राय ग्राम गिरेहु थाना धानापुर बताया। पूछ ताछ में पता चला की सकलडीहा ओवर ब्रिज स्थित अवैध तमंचा 315 बोर और कारतूस 315 छीपा कर रखने की बात कही और साथ ही अवैध तमंचा और अवैध कारतूस के साथ व्यक्ति को बरामद करके गिरफ्तारी की गयी।चंदौली पुलिस के गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर 165/3और आर्म्स एक्ट तहत मुकदमा अधिकृत करके बैधानिक करवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे शामिल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह व उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय कास्टेबल चन्दन वर्मा,कास्टेबल देवेश कुमार आदि लोग रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here