विक्की कौशल ने खोली कैटरीना कैफ के एक्स की पोल, रणबीर कपूर की हटके और बचके आदत हुई रिवील

0
60
Vicky Kaushal
MUMBAI, INDIA - MAY 24: Vicky Kaushal attends the musical evening of film 'Zara Hatke Zara Bachke' on May 24, 2023 in Mumbai, India (Photo by Prodip Guha/Getty Images)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म तो हालांकि अब रिलीज हो चुकी है मगर प्रमोशन अभी भी जारी है। विक्की कौशल अब तक कई शोज, कई इवेंट और प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बन चुके हैं। इसी बीच एक्टर का एक ऐसा इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी वाइफ कैटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड की पोल खोल दी है। जी, हां अब विक्की कौशल ने रणबीर कपूर के बारे में कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं और उनके कुछ मजेदार राज खोले हैं। आपको बता दें, विक्की कौशल और रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में साथ काम किया था। ऐसे में दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी वक्त गुजारा। वहीं, श्जरा हटके जरा बचकेश् के प्रमोशन के दौरान विक्की कौशल ने रणबीर कपूर की एक हटके और एक बचके आदत के बारे में खुलासा किया है। रणबीर की हटके आदत के बारे में बताते हुए विक्की बोलें, रणबीर मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं। रणबीर की सबसे हटके चीज है कि वो एक व्यक्ति और एक एक्टर के रूप में सिक्योर रहते हैं। वो बहुत सुरक्षित हैं और वो जब किसी रोल के लिए मेहनत करते हैं, तो वो इसे कभी भी सेट पर नहीं लाते। एक एक्टर के रूप में वो कभी जताते नहीं कि देखो मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं। वो इसे सीरियसली नहीं लेते। जो भी करते हैं वो चुपके से पीछे से करते हैं और सेट पर वो सिर्फ काम करते हैं, जो शानदार है। इसके अलावा रणबीर की बचके आदत पर बात करते हुए विक्की ने खुलासा किया कि वो कई बार कोई बात बताकर कहते हैं कि ये सिर्फ तुझे बता रहा हूं और किसी को पता नहीं चलनी चाहिए। बाद में पता चलता है कि ये बात आधी दुनिया को उन्होंने खुद बता रखी है।
एक्टर ने कहा, रणबीर की बचके चीज ये है कि वो आपको बोल देंगे कि यार सुन मैं तेरे को एक चीज बता रहा हूं, किसी को मत बताना। मैं सिर्फ तेरे को बता रहा हूं।श् और तुम्हें टेंशन होगी कि कहीं बाहर निकल गई ये बात तो मेरा बिल फटेगा कि मैंने किसको बोला होगा। फिर तुम्हें एहसास होता है कि कम से कम 150 लोगों को ये बात पहले से पता है। और इन 150 लोगों को इन्होंने बोला हुआ है कि किसी को मत बताना भाई मैंने सिर्फ तुझे बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here