विकास यात्रा आज पहुंचे बड़ौद नगर में नगर के 15 वार्डों में यात्रा ने किया भ्रमण

0
18

विकास यात्रा आज पहुंचे बड़ौद नगर में नगर के 15 वार्डों में यात्रा ने किया भ्रमण कई विकास कार्यो का भूमि पूजन यात्रा के दौरान किया गया विकास यात्रा में प्रभारी अधिकारी रीना शर्मा का अनुपस्थित रहना चर्चा का विषय रहा।

बड़ौद। मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर निकाली जा रही विकास यात्रा आज बड़ोद नगर में पहुंची। नगर में विकास यात्रा श्री विमलनाथ जैन तीर्थ से प्रारंभ हुई एवं नगर के सभी वार्डों में यात्रा ने भ्रमण किया। इस अवसर पर वार्ड 1 में विमलनाथ तीर्थ मार्ग चौड़ीकरण सहित आसपास के सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इसीप्रकार कुल 6 विकास कार्य का भूमिपूजन एवं 3 विकास कार्य का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ सेंटर के भवन का भूमि पूजन किया गया। विकासयात्रा नगर भ्रमण करती हुई गांधी चौक पहुंची जहां पर आम सभा का आयोजन कर विकास कार्यो की जानकारी हितग्राहियों को दी गई। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चिन्तामण राठौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंद सिंह बरखेड़ी, पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, गोपाल परमार, भेरू सिंह चौहान, श्यामसिंह परिहार, सत्यनारायण पटेल, लालसिंह राजपूत, सचिन लववंशी, श्यामस्वरूप श्रीवास्तव, मनोज महाजन, रखब जैन, ललित राजावत, मेघराज मोदी, सुंदर जैन सहित अतिथि मंचासीन थे। विकास यात्रा में प्रभारी अधिकारी रीना शर्मा का अनुपस्थित रहना चर्चा का विषय रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here