ग्राम जीलो मे श्री डुंगरी वाले हनुमान जी महाराज के मंदिर से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर एक शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर के स्थानीय संत श्री मारुति दास जी ने हनुमान भक्ति का अद्भुत परिचय देते हुए स्वयं ने हनुमान जी की वेशभूषा धारण की तथा शोभायात्रा (दुसाड़ा) धाम श्री हनुमान मंदिर जिलों से प्रारंभ हुई तथा समस्त जीलो ग्राम के मुख्य रास्तों पर भ्रमण कराया गया।
उसके बाद शोभायात्रा टेम्पों मे सजी हुई जीवत बालाजी की झांकी के साथ इम्लोहा, स्यामपुरा, डाबला, बिहार इत्यादि गाओं में जनमानस के दर्शनार्थ भर्मण करते हुए समापन शोभायात्रा का समापन हुआ। श्री हनुमान जन्मोत्सव की इस शोभायात्रा की व्यवस्था में मुख्यरूप से विश्व हिंदू परिषद जीलो क्षेत्र के कार्यकारिणी सदस्य रवि शंकर शर्मा, जगदीश सैनी,शंकर सिंह एवं जीलो क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
रिपोर्टर कपिल देव शर्मा नीमकाथाना राजस्थान