Follow Us

ग्रामीणों ने जेई अमित सिंह पर कार्रवाई करने के लिए थाने का घेराव किया

श्योपुर – बिजली कंपनी बड़ौदा के जेई अमित सिंह पर पुलिस प्रकरण दर्ज करवाने के लिए बड़ौदा तहसील के ग्राम बालापुरा के ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में गुरुवार को बड़ौदा थाना प्रभारी के नाम आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने थाने का घेराव करके जेई अमित सिंह व बिजली कंपनी के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन भी किया । आवेदन में बताया गया कि पिछले कई दिनों से बालापुरा गांव की आबादी का ट्रांसफार्मर फुंका हुआ पड़ा था इसको बदलने की मांग ग्रामीण बिजली कंपनी के अधिकारियों से कर रहे थे परंतु उक्त ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो मजबूरन ग्रामीणों ने स्वयं के खर्चे नया ट्रांसफार्मर लगा लिया । 4 फरवरी को जेई अमित सिंह बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ ट्रांसफार्मर को उठाने गए तो ग्रामीणों ने विरोध किया । इस दौरान जेई अमित सिंह व बिजली कंपनी बड़ौदा के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली गलौज, धक्का-मुक्की की गई व महिलाओं के साथ अभद्रता की गई व जेई अमित सिंह के द्वारा ग्रामीणों को झूठे प्रकरण में फंसाने के लिए बड़ौदा थाने में आवेदन भी दिया गया । बिजली कंपनी के जेई व कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरने की भी चेतावनी दी गई । इस अवसर पर पंच उप सरपंच संघ के जिला प्रभारी बालमुकंद धनखेड़ा, सीताराम सुमन बालापुरा, बद्री लाल सुमन ,योगेश सुमन, रामलखन, रामहेत, बाबूलाल, धर्मेंद्र मीणा पांडोली, धीरेंद्र, महेंद्र, शंकर, घनश्याम सहित बड़ी संख्या में बालापुरा गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment