आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण तरस रहे सड़क के लिए

0
32

बरघाट से सुशील चौहान की रिपोर्ट

बरघाट/- आजादी के 75 साल पुर्ण होने के उपलक्ष्य में देश अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा के ग्राम अरी एवं उसके आस पास के क्षेत्र के ग्रामीण आज भी बुनियादी सड़क सुविधाओ के लिए जूझ रहे है इस हेतु क्षेत्र के जागरूक युवाओ द्वारा अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपने लोकसभा सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है साथ ही पत्र में सुक्ला से रेंगाटोला और उसरी से दलाल तक पक्की सड़क(सीमेंट कांक्रीट) बनाने की अपील की है जिससे आवागमन बिना किसी अवरोध के सुचारू रूप से चल सके।उक्त सड़क मार्ग बनने से अरी,सुक्ला,उसरी काठी,खमरिया नायगांव दरासी धोबिसर्रा आदि जैसे 10-15 ग्राम लाभान्वित होंगे एवं इन ग्रामो के बीच 10-15 किमी की दूरी भी कम हो जायेगी।क्योंकि बरसात के मौसम में ग्रामीणों का उक्त सड़क मार्ग से पूरी तरह से संपर्क टूट ही जाता है अतः जनहित को देखते हुए उक्त मार्ग का निर्माण अति आवश्यक हो गया है क्योंकि उक्त मार्ग में बहुत अधिक संख्या में लोग आवागमन करते है अतः उक्त मार्ग की स्वीकृति जल्द से जल्द हो जिससे ग्रामीणों की राह आसान हो सके। क्योंकि सड़के ग्रामीण भारत की आधारशिला है जो गांव तक विकास का रास्ता लेकर जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here