शासन के आदेश का हो रहा उल्लंघन

0
28

सोमनाथ यादव शहर संवाददाता दमोह

दमोह- दमोह के सिविल वार्ड नंबर 2 में राशन दुकान संचालक मनीष राजोरिया द्वारा शासकीय आदेश का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हो रहा है, शासन के आदेश के अनुसार लोगों को राशन मुफ्त मिलना है जोकि संचालक मनीष राजोरिया द्वारा लोगों से राशन के पैसे लिए जा रहे हैं, संचालक द्वारा कार्ड धारियों से जबरन पैसा वसूला जा रहा है मीडिया में जानकारी लगते ही कुछ लोगों के पैसे लौटाए गए उसके हड़प कर गया जिसकी शिकायत इंडियन टीवी न्यूज़ के संवाददाता सोमनाथ यादव से लोगों ने आपबीती बताई, लेकिन अभी तक शासकीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई संचालक द्वारा पूर्व में भी इस तरह लापरवाही की कई गई बाढ़ बासी चाहते हैं कि संचालक के खिलाफ कार्यवाही हो और हमारा अधिकार प्राप्त हो|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here