मैं भारत हूं भारत हैं, मुझमें मैं ताकत हूं ताकत हैं मुझमें” इस गीत के साथ मनाया शासकीय महाविद्यालय सारणी बगडोना में मतदाता जागरूकता दिवस

0
30

आमला।शासकीय महाविद्यालय सारणी बगडोना के प्रांगण में 13 वे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गीत “मैं भारत हूं भारत है मुझमें, मैं ताकत हूं ताकत है मुझमें” गीत का ऑडियो सुनाया गया जिसमें प्राचार्य डॉ. प्रमिला वाधवा, एन एस एस पुरुष इकाई प्रभारी श्री प्रदीप पन्द्राम, एन एस एस महिला इकाई प्रभारी डॉ रश्मि रजक एवं डॉ हरीश लोखंडे, डॉ प्रताप राजपूत, डॉ अंजना राठौर, श्री भीमराव भूरसे, श्री मनोज नागले, श्रीमती दीपिका सोनी, श्रीमती निकिता सोनी, श्री दिनकर लिखितकर, श्री अनुज हलदर, डॉ राजेश हनोते, डॉ. पारसनाथ बेले, श्री अनिल तुमड़ाम, श्रीमती लक्ष्मी नागले, श्रीमती कविता धोटे, कु. प्रियंका बचले, श्रीमती अर्चना महाले, श्रीमती संगीता उघड़े, श्रीमती ज्योति भावरासे, श्रीमती सविता पटेल, श्री अर्जुन वानखेड़े, श्री राव जी सलाम, श्री बीरेंद्र चौरे, श्री सहदेव सूर्यवंशी, श्री शाहिद खान, श्री भैरव प्रसाद सूर्यवंशी, श्री पन्नालाल उइके, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री युवराज कड़वे श्री बसंत उइके, श्री उत्तम साहू एवं भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे एवं मैं भारत हूं गीत सुना। छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम जय हिंद के नारे लगाए गए एवं सभी ने अनिवार्य रूप से अपना वोट देने का संकल्प लिया।

इंडियन टीवी न्युज तहसील संवाददाता आमला से बबलू निरापुरे की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here