- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले धनपुरी में अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान व लीनेस क्लब बुढ़ार के द्वारा कॉलेज तिराहा से लेकर अटल द्वार एवं सरई कांपा रोड तक सड़क पर बैठी गौ माता को रेडियम बेल्ट पहना कर गौ माता को सड़क दुर्घटना से बचाव करने का संदेश दिया इस बात कि जानकारी देते हुए अटल कामधेनु गौसेवा संस्थान प्रमुख राम दुबे ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा लगातार 4 वर्षों से अभी तक करीब एक हजार से ज्यादा पशु पक्षियों और गौ माता को नयी जिंदगी दी गई है उन्होंने बताया कि हमारे पास गौशाला भी जहां हम गौ माता कि सेवा करते हैं गौशाला में नगरवासियों का भी योगदान रहता है ये सभी उपस्थित रहे लिनेस क्लब अध्यक्ष आशा अग्रवाल ज्योति खनूजा जी मोनिका अग्रवाल जी प्रतिमा जैन जी, जयंत जासवानी जी चन्द्र प्रकाश कृष्णा ,वासु ,रोहित विश्वकर्मा ,नितेश तिवारी, विजय , सर्वेश ,
आप सभी इस मुहिम से जुड़े श्री अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान धनपुरी
Amrit Raj mritunjay sahu Reporter Burhar Shahdol mp Indian TV News