जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार की रिपोर्ट
शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन दिनांक 24 मार्च यानी आज से सरायमीरा स्थित काली दुर्गा मंदिर से मुख्य यजमान सहित 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकालते हुए पहुंची कथा स्थल। जहां कथा व्यास स्वामी मुकेसा नंद जी महाराज के द्वारा गणेश पूजन कर कथा व्यास के मुखार बिंदु से कथा का शुभारंभ किया गया। कथा 24 मार्च से शुरू हो कर 30 मार्च को समापन होगा। कथा के मुख्य यजमान मीरा सिंह व श्रीपति सिंह भदौरिया है। कथा प्रांगढ़ में पहुंच भक्तों ने कथा का रसपान किया।