एक ही उधोगपति अडानी को देश के सारे संसाधन सरकार क्यों देना चाहती है- डॉ आरसी पांडेय

0
20

मडियाहू 1अप्रैल 2023

1.नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच क्या रिश्ता है और कब से है?
2.अडानी के पास मॉरीशस से आया 20000 करोड रुपए किसका है?
3.मोदी जी सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार अडानी को अपने साथ ले गए?
4.विदेशों में अडानी को कितनी ठेके मोदी जी ने दिलवाए?
5.EPFO से अडानी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का क्या कारण है?
राहुल गांधी जी द्वारा उठाये गये थे जिसके बाद उनकी सजा कराकर सरकार द्वारा सदस्यता खत्म कर दिया गया इन निम्नलिखित 5 बिंदुओं को लेकर किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डॉ आरसी पांडेय जी ने आज मडियाहू में एक प्रेस वार्ता की उन्होंने सवाल किया कि क्या लोकतंत्र में एक उद्योगपति से सवाल पूछना भारत पर हमला है ? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने जो सवाल पूछे थे आपके माध्यम से वही सवाल में सरकार से पूछना चाहता हूं की अडानी की कंपनियों में जिन शैल कंपनियों द्वारा 20,000 करोड़ का निवेश किया गया वह कंपनियां किसकी है जब कंपनियों के शेयर लगातार 60 पर्सेंट गिर चुके थे तब हमारे एसबीआई एलआईसी का पैसा अडानी की कंपनियों में लगाया जा रहा था यह बड़े सवाल हैं जिनका जवाब भाजपा सरकार को देना होगा! हमारा देश प्रजातंत्र देश है हमने आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है और कुर्बानियां दी है अगर लोकतंत्र पर खतरा होगा तो हम खामोश बैठने वाले नहीं हैं! उन्होंने कहा कि जब हम सवाल अडानी से करते हैं भाजपा की परेशान क्यों हो जाती है भाजपा का अदानी से क्या रिश्ता है
प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेश महेंद्र बेनबन्सी,जिला सचिव बेलाल अहमद ब्लाक अध्यक्ष विनय शुक्ला आनंद सेठ,तालकुदार दुबे,गंगा प्रसाद दुबे शैलेन्द्र गौतम आदि लोग उपस्थित रहे|

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here