मन में अपार श्रद्धा लिए भक्तो ने संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन कर स्वयं को किया निहाल लोकेशन बिस्टान अनकवाडी

0
26

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर एमपी के खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील के ग्राम बन्हैर और बिस्टान मे कल हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से हि भक्तगणो ने हनुमान जी की भक्ति मे डुबकर संकटमोचन हनुमान मंदिरों में पहुंचने लगे ! वह क्या हि अद्भुत और आलोकिक दृश्य अपने इष्टदेव के दर्शन के लिए आत और आंखे दोनो मे पवित्र श्रद्धा लिए थे, परन्तु मन मे अपार स्नेह और शांति से अपनी बारी आने पर महाबली हनुमान जी की पुजा अर्चना एवं श्रीफल की भेंट चढाते हुए और भक्त प्रसन्नतापूर्वक अपने – अपने काम पर चल दिए! आपको बता दु ,कि समुचित विश्व में श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बडी हि धुमधाम से मनाया गया! इस विषय पर कंही शोभायात्रा निकाली तो कंही महाबली के मन्दिरों मे भण्डारा करवाया गया! वंही दूसरी और तहसील के ग्राम बन्हैर मे भी हरिओम मित्रमंडल के तत्वाधान में ग्राम के हनुमान मंदिर में पुजा अर्चना कर एवं मन्दिर कमेटी के पुजारी विकास शर्मा के द्वारा 2 घण्टे का हवन करवाकर शाम के समय महाआरती के पश्चात नुकती की महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया! तथा दुसरी और शाम के समय कडी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत विश्वहिन्दु परिषद / बजरंगदल के नेतृत्व में पूर्ण गणवेश के साथ अनकवाडी बिस्टान मे हनुमान दादा के जन्मोत्सव पर डिजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई , एवं समस्त ग्रामवासियों ने जगह जगह शोभायात्रा का पुष्पो से भव्य स्वागत किया गया। एवं विहिप के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने हाथो में भगवा ध्वज लेकर डिजे कि थाप पर थिरकते हुए नजर आए और साथ हि युवाओं ने जय श्री राम और पवनपुत्र हनुमान जी के जयकारे भी लगाए तथा ग्रामीणों मे छाया रहा खुशी का माहौल, इस अवसर पर बजरंगदल के पदाधिकारी भगवानपुरा तहसील के प्रखंड अध्यक्ष रूपेन्द्र जी मण्डलोई , भगवानपुरा प्रखंड मंत्री लोकेन्द्र सिंह राजपूत, जिला सुरक्षा प्रमुख विकास जी जैन , रवि सोनी , आवली ग्राम से लक्षमण राठौर और अन्य विहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहे!

संवाददाता दिग्विजय सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here