ब्यूरो चीफ जगदीश लोधी रायसेन
ग्राम चंदली में यंगस्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन फ़ाइनल के अवसर पर मुख्य अतिथि ठा. नरेंद्र सिंह पटेल बाबू जी, लोधी संतोष पवैया ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उदयपुरा, ग्याप्रसाद तिवारी सरपंच चंदली, चंद्रहंस शर्मा मुक्दादम, अजब सिंह पटेल पूर्व सरपंच, भारत पोरिया पार्षद वार्ड क्रमांक 10, हेमराज सिंह राजपूत सरपंच किरर्गी, सौरभ शर्मा सरपंच सतेहरी, राकेश सिंह रघुवंशी पूर्व सरपंच घाना बहेडिया , आशीष पवैया ब्लॉक अध्यक्ष छात्र मोर्चा ओबीसी महासभा उदयपुरा,विनय रधुवंशी सिमरिया, प्रथम पुरस्कार ठा. नरेन्द्र सिंह पटेल बाबू जी की ओर से और सेकेंड पुरुषकार गयाप्रसाद तिवारी सरपंच चंदली, और सील्ड एवं ट्राफी आशीष पवैया की ओर से प्रदान की गई। सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं रोमांचक फाइनल मुकाबले का आनंद लिया व विजेता टीम थाला को और उप विजेता टीम रिछाबर को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया।