Follow Us

महिलाओं ने पानी के लिए रोकी अधिकारियों की गाड़ी

ग्यारसपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बंजरिया के ग्राम बेरखेड़ी में पानी की समस्या को लेकर ग्राम की महिलाओं के द्वारा निरीक्षण करने पहुंचे जनपद के अधिकारियों की गाड़ी रोकी । महिलाओं ने गाड़ी को रोकते हुए जनपद सीईओ भगवान सिंह राजपूत पंचायत स्पेक्टर महेश कुशवाह एपीओ स्वप्निल श्रीवास्तव की गाड़ी को रोककर पानी की मांग की गई है। आपको बता दें कि 1 दिन पूर्व भी महिलाएं जनपद में सीईओ कार्यालय पहुंचकर पानी की समस्या की शिकायत की गई थी उसी के चलते आज जनपद की टीम के द्वारा मौके पर जाकर गांव के सभी हैंडपंप एवं कुआं की स्थिति का जायजा लिया । ग्राम की महिलाएं काफी गुस्से में थी उन्होंने बताया कि हम 3 माह से परेशान हैं परंतु हमारे पानी के इंतजाम नहीं हो पा रहे । रात भर जाकर हम पानी भरने को मजबूर है गांव में जितने भी हैंडपंप लगे हैं 1 से 2 घंटे ही चलते हैं जिनमें से कई तो हैंडपंपों में लाल पानी आता है जिससे कि पानी पीने योग नहीं है । महिलाओं ने मांग की है कि गांव के पास कुआं है उस में मोटर डालकर गांव में पानी सप्लाई कर पानी की आपूर्ति की जाए जिससे कि हम लोगों की समस्या का समाधान निकल सके । मौके पर पहुंचकर अधिकारियों के द्वारा पंचनामा तैयार किया गया है । उन्होंने गांव वालों को आश्वासन दिया है कि आपकी पानी की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा । इस संबंध में जब जनपद सीईओ भगवान सिंह राजपूत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौके का मुआयना कर पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय पत्र कार्रवाई के लिए भेज दिया है।अधिकारियों की गाड़ी जनपद सीईओ हैंडपंप को चलाते हुए ग्राम मानोरा तहसील ग्यारसपुर जिला विदिशा।

इंडियन टीवी न्यूज़ से कमल कुशवाह की रिपोर्ट

Leave a Comment