
लोकेशन
जिला शहडोल थाना क्षेत्र जयसिंगनगर
दिनाक 16-07-2022
*ग्राम अमझोर में युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई गई आग* *उपचार के दौरान युवक की मौत*
मामला थाना क्षेत्र जयसिंगनगर के ग्राम पंचायत अमझोर का है जहाँ 40 वर्षीय युवक पारसनाथ उर्फ लालू तिवारी पिता गोविंद तिवारी निवाषी अमझोर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है
जहा दुर्घटना के शिकार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई मौत के पहले वीडियो के माध्यम से मौत के पहले युवक ने अपने बयान में बताया कि केशकली प्रजापति निवाशी अमझोर ने युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर उसके ऊपर आग लगा दी है अब उसके बयान के पश्चात उसकी मृत्यु हो गई है लेकिन अपने बयान में केस कली प्रजापति का नाम लिया जो कि केश कली के यहां शराब पीने गया था तो दोनों के बीच में कोई विवाद हुआ इससे घटना को अंजाम दिया गया
*इंडियन tv न्यूज़ से सत्यम तिवारी की रिपोर्ट*