*165 किलोमीटर दौड़कर की डाक कावड़ यात्रा संपन्न*
*बरमान से डाक कावड़ यात्रा लेकर पहुंचे प्रेमपुरा शिव मंदिर किया शिव अभिषेक*
मीडिया प्रभारी महेंद्र पाण्डेय
*बरोदिया कलां* बरमान से डाक कावड़ यात्रा लेकर पहुंचे प्रेमपुरा शिव मंदिर किया शिव अभिषेक कहते है अगर शिव की कृपा हो तो कोई भी कठिन से कठिन काम को पूरा किया जाता है श्रावण मास के महीने में जो शिव का माना जाता है वैसे तो शिव के सारे महीने पर इस महीने में उनका विशेष रूप से पूजन अभिषेक होता है बरमान से प्रेमपुरा तक कावड़ियों ने डाक कावड़ लेकर दौड़कर डाक कावड़ यात्रा को 165 किलोमीटर दौड़कर कावड़ियों ने कावड़ यात्रा को दस घण्टे में शिव की जय जयकार के साथ पूरा किया कावड़ यात्रियों ने बताया कि रास्ते में बहुत कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा मगर महादेव की कृपा ऐसी हुई कठिनाइयों को महादेव की कृपा से पल भर में दूर हो गईं और हम लोग ने बड़े ही भक्ति भाव के साथ में डाक कावड़ को संपन्न किया कावड़ियों ने कावड़ यात्रा को दस घण्टे में शिव की जय जयकार के साथ पूरा किया किया