
खुशियों की दांस्ता
…
रिपोर्टर- विकास विश्वकर्मा
पकरिया गौशाला में 185 गौवंशों को मिला रहने का आश्रय
—-
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में गौवंशों की रक्षा करने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे है। गौशाला एक ऐसा स्थान है जहां गायों की देखभाल और संरक्षण किया जाता है। इसका उद्देश्य बेसहारा, बीमार, वृद्ध और दुग्ध उत्पादन में असमर्थ गायों को आश्रय देना है, गौशालाओं में रहने वाले गौवंश को भोजन, चिकित्सा और उनका देखभाल किया जाता है, ये न केवल गौवंश के संरक्षण में मदद करती हैं, बल्कि गोबर और गोमूत्र जैसे प्राकृतिक उत्पादों का उपयोग जैविक खेती, ईंधन और औषधियों में भी किया जाता है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पकरिया में बनाए गए पकरिया गौशाला में 185 गौवंशों को रहने का आश्रय मिला हैं। जिन्हें अब गौशाला में खाने के लिए चरा-भूसा, गौवंश की निरंतर देखभाल जैसी अन्य सुविधाएं दी गई है। वहीं जहां एक ओर निराश्रित गौवंश को गौशाला में रखने से पकरिया गांव के किसानों की फसलों के नुकसान होने से भी बचाया गया है।