
खबर सहारनपुर से सहारनपुर जनमंच सभागार में जमीअत हिमायतुल इस्लाम का अंतरराष्ट्रीय पेगाम ए इन्सानियत का आयोजम*
*मुख्य अतिथि आबू धाबी से शेख सैयद नासिर बा बद्र साहब अंतर्राष्ट्रीय राजदूत यूरोब अमीरात*
*एवं मुख्य वक्ता आरएसएस के केंद्रीय अधिकारी इंद्रेश कुमार जी उपस्थित रहे*
सहारनपुर महानगर के प्रथम नागरिक डाक्टर अजय सिंह जब जनमंच हाल में प्रवेश किया तब सभा स्थल पर भीड़ का प्रवेश हुआ राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के बाबर अली व अनस फरीदी इस्लाम राणा इरफान मंत्री के साथ मुस्लिम युवक जनमंच हाल में पहुचे तब जाकर वहां भीड़ नजर आयी जिस बेनर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया उसकी संख्या नगण्य थी स्वामी इंद्रेश ने मुल्क की हिफाज़त करने को इमान का हिस्सा बताया तो मुस्लिम ने उनको दात दी जमकर नारेबाजी की स्वामी इंद्रेश बहुत सुलझे हुए नेता है वो जनता और मुसलिम की नब्ज जानते है उनका भाषण बहुत शानदार रहा
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़