Follow Us

दारू से पिपचो आने के क्रम में बस के चपेट में आने से एक युवक की मौत

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।

दारू से पिपचो आने के क्रम में बस के चपेट में आने से एक युवक की मौत ।

हजारीबाग:दारू थाना क्षेत्र के पिक्चर में गुरुवार को दर्दनाक घटना घटी । जिसमें बस में बस के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई दारु थाना के एस आई श्रवण कुमार ने बताया कि अमित कुमार दास पिता करु राम उम्र 22 वर्ष बिशनुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगांवों नामक गांव नावाटांड का रहने वाला था। मृतक अपने घर से ब्लू रंग का ग्लैमर बाइक JH02DB0431 से हजारीबाग कि ओर जा रहा था तभी दारू थाना क्षेत्र के थोड़ा पहले पिपचो के पास आगे जा रहे वाहन को वोभरटेक करने के चक्कर में एक कार से टकरा गया । जिससे युवक एक तरफ बाईक दुसरे तरफ़ हो गया। सामने आ रही रोहित नामक बस संख्या JH02AT3330 जो हजारीबाग से धनबाद जा रही थी के चपेट में आ गया। बस का पिछला चक्का छाती पर चढ़ गया। सुचना मिलते ही दारू थाना घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवक को पुलिस चिफ से ईलाज के लिए सेख भाखारी होस्पीटल ले जाया गया जहां घायल युवक को मृत घोषित कर दिया गया। सोसल मीडिया और फोन कौल के माध्यम से मृतक के परीजनों को सुचना दिया गया। सुचना मिलते ही परिजनों में देहसत फैल गया। मृतक को पोस्ट मार्टम कर परीजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Comment