केंद्र से गायब रही आंगनबाड़ी फिर भी निकलता रहा मानदेय ।
*ओमनरायन शुक्ला*
धौरहरा खीरी
पोषण अभियान को गति देने के लिए प्रशासन तमाम कोशिशें कर रहा है, लेकिन कर्मचारी कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं। धौरहरा ब्लॉक मूडी कोरियाना में आंगनबाड़ी केंद्र से कार्यकर्ती गायब रहती और मानदेय भी निकलता रहा। इसकी शिकायत काफी समय से जिला कार्यक्रम अधिकारी को मिल रही थी
जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर सीडीपीओ ने निरीक्षण किया तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ती की पोल खुल गई। जांच में पता चला कि आंगनबाड़ी अपने मायके मूडी में रहकर पोषण अभियान को दुरुस्त करती रही। मामले का खुलासा होने के बाद डीपीओ ने कार्यकर्ती का मानदेय रोककर सुपरवाइजर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
पिछले दिनों धौरहरा ब्लॉक के सीडीपीओ सुजीत सिंह आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे तो इस दौरान केंद्र बंद मिला, तो उन्होंने ग्रामीणों और अन्य लोगों से जानकारी की। जांच में पता चला कि कार्यकर्ता केंद्र पर नियमित नहीं आती हैं। जब पुष्टाहार बंटता है, तो दुकान पर बचते है जो बचता उस पुष्टाहार बांटकर चली जाती है। जांच में यह भी सामने आया कि कार्यकर्ती
अपने मायके में रहकर केंद्र चल रही हैं। वहीं हर महीने आंगनबाड़ी का मानदेय निकाला जाता रहा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती वंदना शुक्ला व रुचि मिश्रा को नोटिस जारी करते हुए। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उन्होंने विभाग को केंद्र बंद रहने की जानकारी क्यों नहीं दी। डीपीओ ने मानदेय की रिकवरी कराने के भी निर्देश भी दिए गये हैं।
उपरोक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री उक्त नोटिस कार्यालय से शीघ्र प्राप्त करें और साक्ष सहित उत्तर प्रस्तुत करें आज्ञा से बाल विकास योजना अधिकारी धौरहरा खीरी
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता