
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
पत्थर के नीचे फंसे व्यक्ति को बचाने का संघर्ष जारी, प्रशासन और ग्रामीण जुटे प्रयासों में ।
हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले शाहपुर पंचायत के एक छोटे से गांव शाहपुर टोला डिबलबनथ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां महोड़ा पहाड़ की ऊंचाई पर एक व्यक्ति पत्थरों के बीच में फंसा हुआ है, जिसका केवल पैर बाहर दिखाई दे रहा है। इस रहस्यमयी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और स्थानीय लोग और प्रशासन इस व्यक्ति को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।