नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
कई दशकों से बना रोड को रैयती बोलकर दलितों को रोका जा रहा है।
भीम आर्मी बबलू मेहरा संघ ग्राम जमुआ के सेंकड़ों दलित परिवारों ने रास्ता को लेकर दारू थाना में थाना प्रभारी व डीएसपी को दिया आवेदन।
हजारीबाग : दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुना पंचायत करियादपुर के दलित परिवारों को कई दशक से बना रोड को राजपूतों द्वारा रैयती बात कर रोका जा रहा है जिसको लेकर भीम आर्मी बबलू मेहरा संग सैकड़ो दलित महिला व पुरुष दारू थाना प्रभारी को और डीएसपी हजारीबाग को आवेदन सोफा । ग्रामीणों ने बताया कि दारू प्रखंड द्वारा पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है । जिसमें हम लोग जमुना के दलित परिवार लगभग 400 परिवार इस पथ आवागमन करते हैं। राजपूत लोग रास्ता पर कुर्सी लगाकर बैठ जाते हैं । और आने जाने के लिए मना कर दिया जाता है। जबकि उस रास्ता पर हम लोगों के पूर्वज कई दशक से आना-जाना करते चले आ रहे हैं । यह रास्ता सरकारी योजना मध्य से बना है । आने-जाने के कर्म में दो माह पूर्व हम दलित परिवार के साथ मारपीट भी किया गया है। जिसका लिखित सूचना दारू थाना में थाना प्रभारी को दिया गया है। हम दलित परिवार के साथ में राजपूतों द्वारा कभी भी किसी समय बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है । जिससे हम दलित परिवार काफी डरे हुए है। इसलिए हम थाना प्रभारी से वा प्रशासन से आगरा करते हैं । कि हम दलितों को आने-जाने में जो दिक्कतें पैदा की जा रही है । दूर करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से जीवन अपन गुजरने में मदद करें।