शासकीय कन्या उ मा वि विद्यालय पलेरा के शिक्षक अनुशासन का बना रहे मजाक
मध्य प्रदेश अध्यापक संवर्ग सेवा आचरण अधिनियम 2008 का कर रहे उल्लंघन
संवाददाता दित्यपाल राजपूत
पलेरा।। शिक्षा विभाग के एक आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षकों को शैक्षणिक सत्र मे एक समान ड्रेस कोड का पालन करने के लिए एक आदेश जारी किया गया था जिसमें शासकीय शिक्षक साहित विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है लेकिन टीकमगढ़ जिले की विकासखंड पलेरा की शासकीय कन्या उ मा वि विद्यालय पलेरा में शिक्षक बिना ड्रेस कोड के ही स्कूल जाते हैं और शिक्षक आचरण अधिनियम का जमकर मजाक बना रहे हैं यहां तक की विद्यालय में अनुशासनहीनता यहां के खुद कर्मचारी ही करते हैं कई कर्मचारियों की वेशभूषा इस प्रकार है की छात्राएं उनसे डर तक जाती हैं यहां पर पदस्थ एक कर्मचारी की तो किसी का खौफ नहीं है वह अपनी दबंगई के लिए जाना जाता है वही उसको कांग्रेस नेताओं का संरक्षण प्राप्त है पूर्व में ही उसकी पत्नी ने कांग्रेस पार्टी के सिंबल से पार्षद का चुनाव लड़ा था जिस कारण से उसे कांग्रेस नेताओं का संरक्षण प्राप्त है और कांग्रेस पार्टी में अच्छी पकड़ है जिस कर से उसका वेशभूषा दबंग की तरह दिखाई देता है वही यहां के प्रभारी प्रचार्य की बात करें तो वह भी अपने अड़ियल रवैया के लिए जाने जाते हैं विद्यालय में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है कोई भी शिक्षक ड्रेस अपहनकर विद्यालय नहीं आता है इस विद्यालय की कई शिकायतें भी वरिष्ठ अधिकारियों से की गई और समय-समय पर समाचार पत्रों में खबरों की माध्यम से अवगत भी कराया गया लेकिन वरिष्ठ अधिकारी प्रभारी प्राचार्य प्यारे लाल अहिरवार पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से डरते हैं
जिला ब्यूरो टीकमगढ़
दित्यपाल राजपूत