एक शाम बाबा रामदेव जी के नाम गांव रामपुरा भव्य जागरण का आयोजन किया गया 

एक शाम बाबा रामदेव जी के नाम गांव रामपुरा भव्य जागरण का आयोजन किया गया

समदड़ी तहसील के ग्राम पंचायत रामपुरा में आज रात्रि 4 सितंबर को लोक देवता

 

बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव के अवसर पर तथा भादवा की बीच चांदनी

 

भव्य जागरण का आयोजन किया गया

 

जिसमें सुप्रसिद्ध गायक कलाकार हेमराज

 

गोयल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई

 

वहीं झांकी कलाकार राहुल राजस्थानी एण्ड

 

पार्टी जोधपुर द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां

 

प्रस्तुत दि गई वह सुबह 5 सितंबर को रैली का आयोजन किया जायेगा

श्री बाबा रामदेवजी नवयुवक मण्डल रामपुरा के अध्यक्ष मुकेश भादरू के नवयुग मंडल द्वारा सेवा दी गई

भव्य जागरण में अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत रामपुरा के प्रतिनिधि अशोक जी सरपंच तथा भूतपूर्व प्रतिनिधि सरपंच धिरू सिंह जी व डोली थान सिंह जी जुगल जी सेन भरत जी सेन स्थानीय रामपुरा के किसान राम जी माली आदि सभी ग्राम वासी रामपुरा के युवा व बुजुर्ग बच्चे महिलाएं सभी ने जागरण में भाग लिया भजनों का लाभ उठाया मौजूद रहे जागरण की शोभा पूरे गांव की शोभा बढ़ाई गई आसपास के गांवों के लोग भी पहुंचे जागरण को देखने के लिए अतिथि मेहमानों का नवयुग मंडल द्वारा सफा पहनकर स्वागत किया गया

सुबह 5 सितंबर को गांव रामपुरा से लूनी नदी के तट पर बना रामदेव जी का मंदिर तक भव्य रैली निकाली गई जिसमें महिलाएं बच्चे नवयुग मंडल के सभी कार्यकर्ता संपूर्ण गांव वासियों ने भाग लिया बाबा रामदेव जी के गुण गाते हुए डीजे के साथ गांव रामपुरा से लूणी तट पर बना रामदेव जी का मंदिर वहां पर पहुंचे रैली लेकर पैदल चलकर डीजे के साथ नाचते झूमते बाबा के मंदिर पहुंचे सभी श्रद्धालु ने दर्शन किये गांव रामपुरा के लोग बाबा की भक्ति में डूबे हुए नजर आए

 

इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा

Leave a Comment