रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दी परमाणु हमले की चेतावनी… बढ़ गई पश्चिमी देशों की चिन्तायें ?
रूस और यूक्रेन के बीच काफी अर्से से जंग छिड़ी है और पश्चिमी देशों की टेंशन कम नहीं हो रही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर पश्चिमी देशों को परमाणु हमले की चेतावनी जारी की है. पुतिन ने साफ कहा है कि अगर रूस में यूक्रेनी मिसाइलों से नुकसान पहुंचता है तो फिर वो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेंगे.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को रूस की सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, परमाणु शक्ति संपन्न देश के समर्थन से गैर परमाणु हथियार वाले देश का रूस पर हमला दोनों देशों का संयुक्त हमला माना जाएगा और जवाबी कार्रवाई की जाएगी.
अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)