भाजपा के परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे

नरेश सोनी संवाददाता हजारीबाग।

भाजपा के परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सह सिमरिया विधानसभा के विधायक किशुन दास ।

राज्य की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को बदलने के लिए यात्रा निकाली गई है।राकेश प्रसाद

न सहेंगे न कहेंगे बदल कर रहेंगे इसी संकल्प के साथ यात्रा जारी है। रामगढ़ जिला प्रभारी राजू साव

केरेडारी प्रखंड के कार्यकर्ताओं को भाजपा के कृषि फार्म मैदान केरेडारी में कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए परिवर्तन यात्रा निकाल कर वर्तमान सरकार को बदलने का संकल्प लिया गया है भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि राज्य की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को बदलने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाला जा रहा है।सरकार जनता से जो वादा कर के सत्ता पर काबिज हुई है। वर्तमान सरकार के द्वारा एक भी कार्य नहीं किया गया। पांच लाख बेरोजगार युवाओं को हर वर्ष नौकरी देने का वादा किया गया था।पांच वर्षों में 25 लाख युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए थी लेकिन आज भी युवा बेरोजगार हैं।सरकार नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा की थी लेकिन किसी भी युवा को भत्ता नहीं दिया गया।वादा खेलाफी पर जनता सरकार को बदलने का मुड बना चुकी है।उन्होंने आगे कहा कि परिवर्तन यात्रा का आरंभ बड़कागांव+2 हाई स्कूल फुटबॉल मैदान . में किया जो गोरखपुर सांसद रवि किशन जी उपस्थित हुए सभी कार्यकर्ता बड़का गांव जाने की लिए तैयार हुए उसके बाद कृषि फार्म मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं के नारे में सुनने को मिला बड़कागांव विधानसभा का विधायक कैसा हो राजू साव जैसा हो वही मौके पर रामगढ़ किसान मोर्चा जिला प्रभारी राजू साव से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा यदि मुझे बड़कागांव विधानसभा से विधायक बनने का मौका मिला तो मैं बडकागांव विधानसभा का कायाकल्प कर दूंगा विकास का गंगा बहा दूंगा युवाओं के साथ 24 घंटा खड़ा रहूंगा और हर समस्या का समाधान करूंगा ।

Leave a Comment