बहराइच राजकीय पालीटेक्निक मे M.L.C ने 365 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया
बहराइच भारत को डिजिटल पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाने, प्रत्येक देशवासी का जीवन आसान बनाने तथा डिजिटल इण्डिया की सुविधाओं से आच्छादित करने एवं प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के उद्देश्य से राजकीय पालीटेक्निक मोहम्मदपुर बहराइच में आयोजित टैबलेट वितरिण कार्यक्रम में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा शिक्षण संस्थान में अघ्ययनरत 365 छात्र/छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे। डॉ. त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया इस गैजेट का सदुपयोग कर अपने भविष्य को संवार कर परिवार व जनपद का नाम रौशन करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे कोर्डिनेटर अमित रंजन, प्रदीप कुमार सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, शरद कुमार, श्रीमती निशा शर्मा, डॉ. नुसरत परवीन, अभय प्रताप सिंह, डॉ. राम सिंह, वीरेन्द्र कुमार, अरूण कुमार पाल, सिद्धार्थ कुमार, अभिषेक गुप्ता, अफरोल अली, सुश्री आंकाक्षा सोनी, श्रीमती स्वाती गुप्ता, श्री शम्भू शरन, नीरज कुमार यादव, सोम शेखर सिंह, दिलीप, वं संस्था के समस्त आउटसोर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहें
ब्यूरोचीफ
जीतेन्द्र बहादुर
बहराइच