हाथी ने मचाया कोहराम,बलेनो कार को हाथी ने तोड़ा

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।

हाथी ने मचाया कोहराम,बलेनो कार को हाथी ने तोड़ा ।

बड़ी मस्क़त से हाथि को जंगल कि ओर
पहुंचाया गया।

फॉरेस्ट की और रह रहे ग्रामीण इलाकों के जान है जोखिम में।

हजारीबाग:इचाक प्रखंड के ग्राम लुंदरू में बीती दिनांक 29 अक्टूबर 2024 के सुबह 1:30 हाथियों के झुंड से बिछड़े हाथी ने बलेनो कार संख्या JHO2BQ8524 वाहन मालिक लखन प्रसाद कुशवाहा जिनका संपर्क संख्या 85700 7 583 4 है । के घर के बाहर खड़ी बलेनो कार को हाथी ने तोड़ा । इस कदर तोड़ा की बलेनो कर घर के दीवाल में जोर-जोर से पटका जिससे घर का छठ क्रेक हो गया । और मेंनगेट जो लोहा का है । पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । फॉरेस्ट विभाग को स्थानीय लोग फोन कॉल कर कर परेशान हो गए । किसी तरह से कोई जवाब नहीं दिया गया । अंततः बड़ी मस्क़त से हाथि को जंगल कि ओर
पहुंचाया गया। दोबारा फॉरेस्टर से फोन कर बात करने की कोशिश की गई । तो उनके द्वारा कहां गया कि ऊपर बात करते हैं, ऊपर बात करते हैं । फिर हम बताते हैं। अब तक वह स्थल पर नहीं पहुंचे । फोरेस्ट के अधिकारीयों पर ग्रामीणों का आरोप है कि हम ग्रामीण जो जंगल की ओर रहते हैं फॉरेस्ट 500 मीटर दूरी में है । जीना मुश्किल हो गया है। फॉरेस्ट विभाग व प्रशासन दूर-दूर तक नजर नहीं आते । कॉल करने के बावजूद भी वह घटना स्थल पर उपस्थित नहीं होते । ग्रामीणों ने आरोप लगाया है । कि प्रशासन और फॉरेस्ट दोनों लापरवाह है । वह हम फॉरेस्ट की ओर रह रहे ग्रामीणों की कोई परवाह नहीं है।

Leave a Comment